सीओ से मिलकर पत्रकार संघ ने पुलिस पर जताई नाराजगी
जौनपुर जलालपुर क्षेत्र के खुशी होटल पर पत्रकार संघ ने एक बैठक किया। जिसमें क्षेत्राधिकारी केराकत राम भूवन यादव मौजूद रहे।
पत्रकार संघ केराकत ईकाई के अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि पुलिस पत्रकारों को खबरों के मामले मे सहयोग करने के बजाय भ्रामक और गलत सूचना देती है।उन्होंने ने कहा कि पत्रकारों का फोन एसओ जलालपुर नहीं उठाते है,और महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी देने से कतराते हैं।
पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि बीते शनिवार की रात पुलिस की जीप को एक स्कार्पियों ने टक्कर मार दिया था।और नेवादा गांव के पास पलट गई।चर्चा यह भी था कि वहाँ किसी तरफ से दो फायर भी हुआ था।किन्तु इस मामले मे कई बार पूछे जाने के बावजूद एसओ ने कोई घटना होने से इनकार कर दिया। थाना पर स्कार्पियो खड़ी थी।पुलिस और स्कार्पियो दोनों के शीशे टूट गये थे।वहीं पर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों की जबाबदेही में पुलिस ट्यूटर पर दुर्घटना की बात को स्वाकार भी किया है।
इसी तरह छिनैती और एक बड़ी लूट की घटना के मामले में भी खबर कवरेज को लेकर पत्रकारों को बहुत मशक्कत करनी पड़ी थी।सीओ ने कहा कि इस मामले मे वे एसओ जलालपुर से बात करके पत्रकारों को खबर कवरेज करने में हर तरह का सहयोग दिलवायेगें।इस अवसर राजेश मिश्र , मनोज सिंह , प्रदीप सिंह , पंकजभूषण मिश्र, पंकज पाण्डेय , पंकज चतुर्वेदी, राम अवध सिंह , कृपाशंकर यादव, कमलेश यादव , दिनेश सिंह ,अजय गुप्ता समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं