Breaking News

राज्यपाल व उपराज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल होंगे राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस सप्ताहांत 23 नवंबर से शुरू हो रहे  राज्यपालों और उपराज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। 



राष्ट्रपति :- राम नाथ कोविंद 


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस सप्ताहांत 23 नवंबर से शुरू हो रहे  राज्यपालों और उपराज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान वह केंद्र शासित प्रदेशों, खासकर हाल ही में बने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के प्रशासनिक प्रमुखों के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे।इसमें उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कुछ अन्य चुनिंदा केंद्रीय मंत्री हिस्सा लेंगे। साथ में नीति आयोग और अन्य के अधिकारी भी सत्र में शामिल होंगे।यह राज्यपालों और उपराज्यपालों का 50वां सम्मेलन है।


 


कोई टिप्पणी नहीं