पुलिस की मनमानी-लाइन बाजार में चोरी के द्बौरान पकड़े गये मजदूरों को दरोगा ने छोड़ा
जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के उमरपुर हरिबन्धनपुर देहाती मोहल्ला मुरादगंज निवासी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव के मकान में बीते 28 अक्टूबर 2019 को रात में उनके घर के गेट का निर्माण करने वाले पड़ोस के मिस्त्री और मजदूर ने पांच लाख से अधिक के सामान की किया चोरी।
जौनपुर–लाइन बाजार थाना क्षेत्र के उमरपुर हरिबन्धनपुर देहाती मोहल्ला मुरादगंज निवासी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव के मकान में बीते 28 अक्टूबर 2019 को रात में उनके घर के गेट का निर्माण करने वाले पड़ोस के मिस्त्री और मजदूर ने पांच लाख से अधिक के सामान की चोरी किया ।
सूत्रों के अनुसार इस मामले में पीड़ित ने दोनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी लेकिन पुलिस ने मनमानी का परिचय देते हुए तहरीर बदल कर एफआईआर दर्ज किया।
काफी दबाव के बाद प्रकरण की जांच कर रहे एसआई संजय कुमार ने मिस्त्री विजय कुमार गौतम निवासी उमरपुर हरिबन्धनपुर देहाती तथा मजदूर रमेष यादव निवासी चांदपुर को दबोचा और दो दिन लाकअप में रखने के बाद मोटी रकम लेकर छोड़ दिया।
पीड़ित ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान मिस्त्री का आरी और सरिया मौके से बरामद हुआ जबकि वे अपना सामान ले जा चुके थे और सामान बरामद होने पर उन्होने कहा कि आरी आदि भूल गया था।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया है कि घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों को फिर से पकड़कर सख्ती बरती जाय तो उसका चोरी किया गया सामान बरामद करा सकते है।
पुलिस की कारस्तानी से छूटे दोनों अभियुक्त अब पीड़ित को धमकी देते हुए कह रहे है कि एससी एसटी में फंसा दूंगा।
कोई टिप्पणी नहीं