Breaking News

पति द्बारा अपनी पत्नी को दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज

जौनपुर -दीवानी न्यायालय में मुकदमे की पैरवी करने आई बीवी को शौहर ने गेट के बाहर तीन तलाक दे दिया। पत्नी की तहरीर पर लाइन बाजार थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।



जौनपुर -दीवानी न्यायालय में मुकदमे की पैरवी करने आई बीवी को शौहर ने गेट के बाहर तीन तलाक दे दिया। पत्नी की तहरीर पर लाइन बाजार थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। एफआईआर की कॉपी न्यायालय में दाखिल की गई। शादाब बेगम ने लाइन बाजार थाने में केस दर्ज कराया कि उसका निकाह तीन साल पहले अब्दुल मुत्तलीब के साथ हुआ था। अब्दुल व ससुराल के अन्य लोग उसे दहेज में एक लाख रुपये की मांग को लेकर मारते-पीटते थे और प्रताड़ित करते थे।


मांग पूरी न होने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। तब उसने अब्दुल व ससुराल वालों के खिलाफ दीवानी न्यायालय में मुकदमा दायर किया। उसी मुकदमे के सिलसिले में 30 अक्टूबर 2019 को जब वह सिविल कोर्ट गेट से बाहर निकलने लगी। तभी उसके शौहर ने उसे रोककर गालियां दीं और कहा कि तुमने मेरे परिवार वालों पर मुकदमा किया है। मैं तुम्हें तलाक देता हूं।उसने तीन बार तलाक बोलते हुए तलाक दे दिया और कहा कि अब इस समय से तुम मेरी बीवी नहीं हो। इसके बाद जान से मारने की धमकी दी। पत्नी की तहरीर पर थाना लाइन बाजार में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। एफआईआर की कॉपी न्यायालय में दाखिल की गई।


कोई टिप्पणी नहीं