पराली जलाने से प्रदूषित हो रही दिल्ली -अरविन्द केजरीवाल
- पराली जलने से दिल्ली में प्रदूषण आ रहा है
- पराली के धुएं की वजह से ही राजधानी की हवा जहरीली हुई है
- दिल्ली में मंगलवार तक सभी नर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
रविवार को दिल्ली में हवा की गुणवक्ता बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई। राजधानी दिल्ली में खतरनाक स्थिति में वायु प्रदूषण पहुंचने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एकबार फिर पराली को जिम्मेदार बताया है। वही वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने धुंध का कारण पराली को भी माना है।
फोटो :साभार
पड़ोस के राज्यों से आ रहे पराली के धुएं की वजह से ही राजधानी की हवा जहरीली हुई है। उन्होंने इस गंभीर मुद्दे का राजनीतिक करण न करके सभी राज्य सरकारों को एक साथ इस पर चर्चा करने का सुझाव दिया है।
राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 1,000 तक पहुंच गया तो वहीं एनसीआर में 1600 तक पहुंच चुका है। वहीं, गुरुग्राम में यह 806, फरीदाबाद में 718, गाजियाबाद में 1563 तक AQR है। धुंध की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही बाधा हुई, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को सुबह 9 बजे से अबतक कई विमानों को डाइवर्ट किया जा चुका है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली में मंगलवार तक सभी नर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
दिल्ली में लोगों को भी घरों से बाहर सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही निकलने की हिदायत दी गई है।आसमान में छाए स्मॉग की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर हवाई यातायात प्रभावित हुई है। तकरीबन दर्जनों फ्लाईट डायवर्ट करने पड़े हैं।
कोई टिप्पणी नहीं