Breaking News

मोनिका अग्निहोत्री ने पूर्वोत्तर रेलवे डीआरएम का पद संभाला

पूर्वोत्तर रेलवे की नई डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री बन गई है।उन्हें मंडल रेल प्रबंधक नियुक्त किया गया है। जबकि इस पद पर तैनात विजयलक्ष्मी कौशिक को अभी कोई नई पोस्टिंग नहीं दी गई है। 



फोटोः - साभार 


पूर्वोत्तर रेलवे की नई डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री बन गई है।उन्हें मंडल रेल प्रबंधक नियुक्त किया गया है। जबकि इस पद पर तैनात विजयलक्ष्मी कौशिक को अभी कोई नई पोस्टिंग नहीं दी गई है। शुक्रवार को उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।पूर्वोत्तर रेलवे सीनियर पीआरओ आलोक कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक सोमवार से मोनिका अग्निहोत्री डीआरएम का कामकाज संभालेंगी।इससे पूर्व भी वह लखनऊ मंडल में अहम पदों पर रह चुकी हैं। वह सीनियर डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर व सीनियर डिवीजनल सेफ्टी ऑफिसर रह चुकी हैं। ऐसे में मंडल में यात्रियों से जुड़ी योजनाओं को तेजी मिलने के आसार बढ़ गए हैं।डीआरएम विजयलक्ष्मी कौशिक का कार्यकाल पूरा होने के बाद लगातार नए डीआरएम के कयास लगाए जा रहे थे, जिस पर शुक्रवार को रेलवे बोर्ड ने विराम लगा दिया। 


 


कोई टिप्पणी नहीं