Breaking News

मेडिकल कॉलेज का गेट नंबर एक बना पिकनिक स्थल

उरई। इस समय मेडिकल कॉलेज का गेट नंबर एक के सामने खुली चाय की दुकानें पिकनिक स्थल के रूप में चर्चित हो रही है। यहां पर शहर का ज्यादातर युवा वर्ग चाय की चुस्की लेने पहुंचता है। वही पर कुछ अराजक तत्व भी खुली हवा में लुफ्त उठाते देखे जा सकते है। जो कि चाय की चुस्की के साथ सिगरेट के धुएं के छल्ले उड़ाते नजर आयेगे। अराजकतत्वो के पहुंचने से कभी भी कोई घटना घट हो सकती है। 



कालपी रोड स्थित मेडिकल कॉलेज गेट नंबर पर शुरुआती दौर में एक दो चाय की दुकान खुली थी। जिसपर लोग चाय की चुस्की लेने पहुचते थे। लेकिन धीरे-धीरे वहां पर कई दुकाने खुल गयी। और अव शहर का ज्यादातर युवा खुली हवा का आनंद लेने एवं चाय की चुस्की लेने के लिए शाम ढलते ही अपने दोस्त यारों के साथ उन दुकानों पर पहुंचता है। वहीं पर चाय की चुस्की लेते एवं सिगरेट के धुएं के छल्ले उड़ाते अराजक तत्व भी देखे जा सकते है। जो घंटों के हिसाव से वहां पर जमे रहते है। जिससे कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है। सुरक्षा की द्रष्टि से मेडिकल कालेज गेट पर चोकी तो है। पर उन दुकानों पर घंटो समय व्यतीत करने वाले लोगो से उनके वैठने का मकसद पूछने बाला कोई नही है।


कोई टिप्पणी नहीं