Breaking News

लुट की झूठी सुचना पर पुलिस रही परेशान

जालौन। पेट्रोल पंप पर लूट सूचना पर कोतवाली पुलिस लगभग 2 घंटे हलकान रही। बाद में मामला पेट्रोल लेने को लेकर हुए विवाद का निकला। पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया।



कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लहचूरा के पास राजा फिलिंग स्टोर के नाम से पेट्रोल पंप स्थित है। वहां तैनात सेल्समैन रूपेंद्र निवासी ग्राम खनुआं ने यूपी 100 को सूचना दी कि पेट्रोल पंप पर आए व्यक्ति ने न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि पेट्रोल पंप पर बिक्री के रखे 35 हजार रुपये भी वह लूटकर ले गया था।


सूचना मिलते ही जिले के सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। उधर, जानकारी मिलते ही कोतवाल सुनील सिंह, एसआई प्रमोद कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। जब उन्होंने सेल्समैन से पूछतांछ की तो उन्हें मामला संदिग्ध लगा। जब सेल्समैन से सख्ती से पूछतांछ की तो उसने सारी कहानी बता दी। सेल्समैन ने बताया कि उसके पंप पर कोंच थाना क्षेत्र के ग्राम धनौरा निवासी कुलदीप कुमार अपने चार पहिया वाहन में पेट्रोल डलवाने आए थे।


जहां रुपयों की फीडिंग की लेकर उसका कुलदीप से विवाद हो गया था। जिसके बाद उसने यूपी 100 को लूट की झूठी सूचना दे दी। पुलिस लूट की झूठी सूचना देने वाले सेल्समैन को पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उक्त संदर्भ में कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि विवाद पेट्रोल पंप पर लीटर और रुपयों में फीडिंग को लेकर था। सेल्समैन की लूट की झूठी सूचना पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं