Breaking News

खबर चोरी के लिए चुराए गए अखबार बण्डल , नहीं लगा सुराग

जौनपुर - जलालपुर बयालसी इण्टर कालेज के सामने वाराणसी जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुपर मार्केट रूम न. 14 में स्थित अखबार एजेंसी के सामने से दिनांक 13/11/2019 की सुबह लगभग 2.45 बजे सभी अखबार का बण्डल चोरी हो गया।


एजेंसी मालिक अमलदार सिंह ने बताया कि दैनिक जागरण 900 कापी , हिन्दुस्तान 455 कापी , आज 70 कापी , राष्ट्रीय सहारा 35 कापी , इकबाल 7 तथा जनसंदेश 10 कापी समेत सभी के बन्डल को कोई उठा ले गया।



घटना की लिखित तहरीर थाने पर दे दिया गया था । उसी के आधार पर धारा 379 में मुकदमा दर्ज हो गया था । पाँच दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका


चोरी के सम्बन्ध में पूछने पर एजेंसी मालिक ने बताया कि यह चोरी खबर चुराने के लिए किया गया है।


त्रिलोचन महादेव मंदिर पर देव दिपावली के दिन कुछ मानिंद लोगों द्वारा कार्यक्रम किया गया था और कुछ लोगों को सम्मानित भी किया गया था।


और उसी कार्यक्रम के बाद कुछ विशिष्ट जन और कार्यक्रम में शरीक हुए लेकिन तब तक सभी पत्रकार खबर संकलन कर जा चुके थे।


पत्रकारों द्वारा संकलन किये गये खबर का प्रकशन पब्लिक तक न पहुंच सके इसीलिए एजेंसी पर आने वाले सभी अखबार के बन्डल को ही गायब करा दिया गया है।अखबार चुराकर कोई क्या करेगा इस घटना का खुलासा होना अनिवार्य है।


इसलिए एजेंसी मालिक ने अखबार के माध्यम से अखबार की चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की माँग किए है ।


कोई टिप्पणी नहीं