Breaking News

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने की मुलाकात

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच आज (बुधवार) कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे।



कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल


महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच आज (बुधवार) कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे।हालांकि, पटेल ने मुलाकात के पीछे किसानों की समस्याओं को कारण बताया, हालांकि राजनीतिक जानकार इसे महाराष्ट्र की सियासत से जोड़कर देख रहे हैं।


मुलाकात के बाद नितिन गडकरी के घर से बाहर निकले अहम पटेल से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह किसान के मुद्दे पर बात करने आए थे।उन्होंने ये भी कहा कि महाराष्ट्र के संबंध में मेरी कोई बात नहीं हुई है।इससे पहले शिवसेना नेता ने कहा था कि नितिन गडकरी ही बीजेपी-शिवसेना के बीच फंसे पेंच को सुलझा सकते हैं।महाराष्ट्र में होने वाली हर गतिविधि पर लोगों की नजर है। 


 


कोई टिप्पणी नहीं