कब्रिस्तान भूमि पर नवजात जिंदा बच्ची के मिलने पर ग्रामीणों में चर्चाओ का माहौल
जौनपुर के तेजीबाज़ार थाना महराजगंज क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित कब्रिस्तान पर नवजात बच्ची के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
जौनपुर–तेजीबाज़ार थाना महराजगंज क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित कब्रिस्तान पर नवजात बच्ची के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय सुभाष चौराहे के करीब स्थित कब्रिस्तान पर किसी अज्ञात ने मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे एक नवजात बच्ची को फेककर फरार हो गया।वहां से गुजर रहे सलामतपुर गावँ निवासी आटो चालक राजेश कुमार की नजर पड़ी तो उन्होंने स्थानीय पुलिस चौकी पर इसकी सूचना दी।
सूचना पाते ही बिना देरी किये चौकी इंचार्ज गोविन्द देव मिश्रा मौके पर पहुँच गये।नवजात को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी, चौकी इंचार्ज ने बच्ची को तत्काल प्राइवेट हॉस्पिटल भेजवाकर अच्छी तरह जांच कराया गया।इस संबंध में चौकी इंचार्ज ने बताया कि कब्रिस्तान पर नवजात बच्ची के मिलने की सूचना पर हम लोग मौके पर पहुंचकर बच्ची को प्राइवेट हॉस्पिटल भेजवाये।डॉ0 ने चेकअप कर बताया बच्ची पूर्णयतः स्वस्थ हैं, तो नवजात को पुलिस चौकी पर ले आये।
आप सभी को बताना चाहता है कि चौकी इंचार्ज ने नवजात के लिए बेबी साबुन,शैम्पू, बेबी पावडर, बेबी क्रीम आदि की सम्पूर्ण किट खरीदकर शंकरगढ़ अटरा निवासी दम्पति राजनाथ गौंड और उसकी पत्नी परमिला गौंड को सौप दिया नवजात का लालन-पालन करने के लिए दंपत्ति अपने घर ले गयी हैं।
चौकी इंचार्ज ने कहा कि अगर किसी को इस नवजात बच्ची को गोद लेना हो तो पुलिस चौकी पर सम्पर्क कर सकता हैं।
कोई टिप्पणी नहीं