कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आस पास स्थिति होटल बनते जा रहे अय्याशी के अड्डे
कानपुर स्टेशन के आसपास शुतरखाना माल रोड कोपड़ गंज रेल बाजार स्थिति होटलो में कॉलेज स्टूडेंट नाबालिग लड़के लड़कियों के लिए बिना आईडी लिए रूम दिए जाते है। सूत्रों की मने तो इन होटलो में जिस्मफरोसी जैसी गतिविधिया भी होती है। और सम्बन्धित थाने को इस बात की जानकारी होती है किन्तु ये सब मैनेज होते है।
हरबंस मोहाल में कई ऐसे होटल है जिसमें यात्रियों के रुकने की उचित व्यवस्था हो ना हो लेकिन अस्थाई तौर पर अय्याशी के संसाधन उपलब्ध हैं। अतिथि गृह (होटल) अय्याशी के अड्डे(सेक्स रैकेट) में तब्दील हो चुके हैं क्षेत्र का माहौल इतना खराब हो चुका है कि सामान्य व्यक्ति जो उस क्षेत्र का है तक बता सकता है कि किस किस होटल में अस्थाई अय्याशी के अड्डे (सेक्स रैकेट) उपलब्ध है। पढ़ने-लिखने की उम्र में क्षेत्र के खराब माहौल के बीच बच्चा कैसे बिगड़ जाता है पता नहीं चलता जिसका कारण है हरबंस मोहाल के ज्यादातर होटलों में होने वाला जिस्मफरोशी का धंधा। ये बात हम नहीं कह रहे यह कहना है क्षेत्र की जनता का है।
प्रतीकात्मक फोटो
बिना आईडी मिल जाता है कमरा
इन होटलो में बिना आईडी कमरे जोड़ो को मिल जाते है। जिसमे दलाल के माध्यम से जाने पर बड़ी आसानी से कमरा मिल जाता है। अगर परिचय नहीं है तो कुछ जयादा किराया देना पड़ता है। इन होटलो में लड़किया भी बुलवा दी जाती है जिसका माध्यम दलाल ही होता है।
क्षेत्रीय पुलिस के संरक्षण में होता है जिस्मफरोशी का कारोबार
दरअसल ये पूरा कारोबार सम्बन्धित पुलिस थाने के संरक्षण में होता है। जिसका पैसा समय से पहुंचाया जाता है। ऊपर से थोड़ा बहुत दबाव होने पर छुटपुट कार्यवाही हो जाती है लेकिन अपने चहेतों को ज्यादा परेशान नहीं करती क्षेत्रीय पुलिस। क्षेत्र की जनता के निवेदन का सीधा सा जवाब कुछ इस प्रकार रहता है सीओ रैंक के अधिकारी की मौजूदगी में ही भंडाफोड़ कर सकते हैं।
स्पा की आड़ में भी होता है धंधा
कई होटलों में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं इतना ही नहीं अवैध स्पा सेंटर की आड़ में होता है जिस्मफरोशी का धंधा। बड़े-बड़े सफेदपोश अपनी इज्जत की परवाह करे बगैर इन अवैध स्पा सेंटर में रोज आया करते हैं।
8 जोड़ो को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा
कानपुर के एक होटल पर पुलिस ने सोमवार को छापा मारकर 8 जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। पुलिस ने देह व्यापार की सूचना पर ये छापेमारी की थी। पुलिस सभी को पकड़ कर थाने ले आई जहां उनके अभिभावकों को बुलाया गया। जानकारी के मुताबिक कलेक्टर गंज थानान्तर्गत ओम होटल पर देहव्यापार की सूचनाएं मिल रही थीं। ऐसी ही एक सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल पर छापेमारी की।
मामला कलेक्टर गंज थाना क्षेत्र के ओम होटल की है। सीओ कलेक्टर गंज श्वेता यादव ने बताया कि देह व्यापार की सूचना पर होटल में पहुंचे तो आठ जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले और अपने बारे में भी नहीं बताया। सीओ के मुताबिक होटल के रजिस्टर में कोई एंट्री नहीं थी।
कोई टिप्पणी नहीं