Breaking News

कानपुर मेट्रो को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी रफ़्तार

आज कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय आवास व शहरी विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार हरदीप सिंह पूरी के साथ कानपूर में मेट्रो प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।



फोटोः - साभार 


आज कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय आवास व शहरी विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार हरदीप सिंह पूरी के साथ कानपूर में मेट्रो प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले की सरकार शिलान्यास पर यकीन करती थी, लेकिन हमारी सरकार सच्चे मन विकास का काम करती है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसलिए हम शिलान्यास नहीं शुभारंभ करते हैं। उन्होंने कहा कि मेट्रो और हवाई सेवाओं के जरिए कानपुर में बंद उद्योगों के पुनरुद्धार का रास्ता खुलेगा।उन्होंने यह भी कहा कि कानपुर उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा महानगर है।2 साल में यहां मेट्रो चलने लगेगी। 


सीएम ने कहा कि अब उतर प्रदेश में 7 एयरपोर्ट से उड़ान भरी जा रही हैं, जबकि हम 11 एयरपोर्ट पर कार्य कर रहे हैं। अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए हमारी सरकार ने पहले ही अधिग्रहण कर लिया था।उन्होंने कहा कि हम वरीयता के आधार पर काम करते हैं। गंगा एक्सप्रेस कानपुर से होकर जाएगा। इसी तरह बुंदेलखंड एक्सप्रेस को डिफेंस कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा। विकास की इस प्रक्रिया से कानपुर को पुराना गौरव हासिल होगा। उन्होंने कहा कि कानपुर शहर है जो 15 वर्ष पहले देश के शीर्ष दस शहरों में शुमार होता था। इसके 15 वर्ष की सरकार ने इस शहर की स्थिति को खराब कर दिया।


यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के 11076 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट में दो मेट्रो रूट बनेंगे। पहला रूट आइआइटी से नौबस्ता तक 23.8 किमी लंबा होगा। इसमें 13 स्टेशन, 15.2 किमी एलीवेटेड और 8.6 किमी अंडरग्राउंड ट्रैक होगा। दूसरा रूट सीएसए से बर्रा तक है।


कोई टिप्पणी नहीं