जिलाधिकारी ने राजकीय बालिका इंटर कालेज का किया निरीक्षण
जब जिलाधिकारी ने राजकीय बालिका इंटर कालेज का निरीक्षण किया।इस दरम्यान स्कूल में मिली पढ़ाई , लिखाई और सफाई की व्यवस्था चौपट मिलने पर डीआईओएस को कड़ी फटकार लगाते हुए 15 दिन के भीतर व्यवस्था में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया।
जौनपुर - जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह का औचक निरीक्षण का क्रम जारी है , शुक्रवार को डीएम ने राजकीय बालिका इंटर कालेज का निरीक्षण किया , इस दरम्यान स्कूल परिसर में पग पग पर खामियां मिलती गई और डीएम का तेवर तल्ख होता गया।उन्होंने कक्षाओ में जाकर शिक्षा की गुणवक्ता परखी और साफ सफाई का जायजा लिया , निरीक्षण में पढाई , सफाई सब चौपट मिलने पर डीआइओएस को जमकर फटकार लगाते हुए 15 दिन के भीतर व्यवस्था में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज जौनपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय प्रागण एवं छात्रावास में झाडियों एवं गन्दगी देखकर कडी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी जौनपुर आर0के0 प्रसाद को टीम लगाकर विद्यालय की साफ सफाई कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि 303 पंजीकृत बच्चों पर 21 अध्यापक है जो कि बच्चों की संख्या के सापेक्ष अधिक है। 21 अध्यापकों में से 06 अध्यापक अनुपस्थित रहे। प्रधानाचार्या ने बताया कि 03 शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर, दो अर्जित अवकाश तथा एक मेड़िकल अवकाश पर है।प्रधानाचार्या जया सिंह ने बताया कि छात्रावास में कोई भी वार्डन नियुक्त नही हैं, जिससे बच्चियो को असुरक्षा महसूस होती है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द वार्डन की नियुक्ति की जाए।
विद्यालय के शौचाल में दरवाजा टूटा एवं गंदगी मिली जिसको ठीक कराने का निर्देश दिया। विद्यालय में बच्चो की उपस्थित कम होने पर जिलाधिकारी ने असंतोष जाहिर करते हुए उपस्थित बढ़ाने को कहा।विद्यालय की कक्षाओं में एलईडी बल्ब न लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्ति की। कक्षा 08 की छात्राओ से 69 में ईकाइ एवं दहाई पूछा जिसपर कोई भी छात्रा सही जवाब न दे सकी। कक्षा 06 की छात्रा पायल साहू और श्रेया दुबे से गुणा का प्रश्न हल करवाया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा 06 की छात्रा प्राची गुप्ता के माता पिता से फोन पर बात की। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से कक्षा 06 से 08 के बच्चो के मिड-डे-मील की जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मिड-डे-मील न बनाए जाने पर स्पष्टीकरण मंागा। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को 15 दिन में विद्यालय की व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए और कहा की समय सीमा के भीतर व्यवस्थाओ में सुधार नही आया तो शासन को पत्र प्रेषित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं