Breaking News

जीपीएफ में हुए घोटाले के विरोध में विद्युतकर्मियों का प्रदर्शन जारी

उरई। जीपीएफ/सीपीएफ घोटाले के विरोध में भविष्य निधि की सुरक्षा की गारंटी की मांग को लेकर अवर अभियंताओं/प्रोन्नत अभियंताओं एवं कार्यालय सहायको का कार्य बहिष्कार प्रदर्शन आज से शुरू हो गया है।




राज्य विद्युत परिषद जूनियर इं.संगठन के केंद्रीय नेतृत्व के दिशा-निर्देशन में ऊर्जा निगम के ट्रस्ट द्वारा नियमों की अनदेखी एवं भारत सरकार के नियमों का अतिक्रमण कर कर्मिकों के जीपीएफ/सीपीएफ की धनराशि डिफाल्टर निजी कंपनी डीएचएफएल में निवेश कर दिए जाने व डीएचएफएल के दिवालिया होने के पश्चात कर्मिको के डूबे २२०० करोड रूपए भविष्य निधि धनराशि की उप्र सरकार से गारंटी लेने की मांग हेतु एवं दायित्वो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए अधीक्षण अभियंता कार्यालय में धरना प्रदर्शन एवं कार्य बहिष्कार किया जा रहा है।


जनपद के समस्त अवर अभियंता/प्रोन्नत अभियंता व कार्यालय सहायको द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय प्रांगण में विरोध सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता इं.सुमित कुमार साहू ने की। जिसमें कर्मियों द्वारा मांग की गई है कि उप्र ऊर्जा निगम में कार्यरत कर्मिकों जीपीएफ/सीपीएफ राशि की सुरक्षा की गारंटी का गजट नोटिफिकेशन जारी किया जायें। जीरो टालरेंस नीति के तहत उप्र ऊर्जा निगम के पीएफ महानिदेशक की पारदर्शी जांच कराई जायें। उप्र के विभिन्न ट्रस्टों में संचित धनराशि रखने का श्वेत पत्र जारी किया जायें सहित पांच सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर सुमित साहू, जगदीश वर्मा, गौरव कुमार, रमाकांत वर्मा, सतीश, संजय कुमार, सुरेश कुमार, जगदीश प्रसाद आदि रहें।


फोटो नंबर-०३। फोटो परिचय:- धरना प्रदर्शन करते हुए विद्युत कर्मचारी।


कोई टिप्पणी नहीं