Breaking News

जौनपुर-जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने राजकीय मेडिकल कालेज के निरीक्षण दौरान जताई नाराजगी

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अधिकारियों की लगाई क्लास किए हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए दिया निर्देश।


जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा गतदिवस सायं काल में राजकीय मेडिकल कालेज सिद्दीकपुर का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मेडिकल कालेजो के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिये।



मेडिकल कालेज का निर्माण राजकीय निर्माण निगम उत्तर प्रदेश द्वारा कराया जा रहा है। सहायक स्थानिक अभियंता राजकीय निर्माण निगम जयराम यादव द्वारा बताया गया कि पिछले डेढ महिने से टाटा कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अवकाश पर है।जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनकी छुटी निरस्त करने के लिए जी0एम0 को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया।


जिलाधिकारी ने सहायक स्थानिक अभियन्ता को निर्देशित किया कि चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रामदरश यादव के माध्यम से मेरे समक्ष प्रस्तुत की जाय।


जिलाधिकारी ने निर्माण सामग्री आपूर्ति कर्ताओं के बकायो भुगतान जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्रा, उप अभियन्ता रविनाग सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे


कोई टिप्पणी नहीं