गोवा में वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश , पायलट सुरक्षित
गोवा में शनिवार को मिग 29-के लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है।दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे। दुर्घटना में शामिल विमान फाइटर जेट का ट्रेनर संस्करण था।
गोवा में शनिवार को मिग 29-के लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है।दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे। दुर्घटना में शामिल विमान फाइटर जेट का ट्रेनर संस्करण था।नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि विमान के इंजन में आग लग गई जिससे यह हादसा हुआ। विमान में सवार दोनों पायलट कैप्टन एम शोखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सुरक्षित इजेक्ट करके अपनी जान बचाने में सफल रहे।
प्रवक्ता कमांडर विवेक माधवाल ने बताया अशोर (गोवा) से ट्रेनर एयरक्राफ्ट उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक पक्षी उससे टकरा गया, जिससे विमान के दाहिने इंजन में आग लग गई। उन्होंने बताया कि विमान खाली जगह पर गिरा और दोनों पायलटों को सुरक्षित इजेक्ट कर लिया गया।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पायलटों कैप्टन एम शोकखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव से बात की है। यह बहुत संतोष की बात है कि वे समय पर विमान से निकल गए और दोनों सुरक्षित हैं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।
कोई टिप्पणी नहीं