गोली मारने की फर्जी सूचना देने वाले दो अभियुक्तगणो को पुलिस ने पकड़ा
- इनके कब्जे से पुलिस को तमंचा, कारतूस, मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद हुई
- घटना का कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया
उरई। पुलिस को गोली लगने की फर्जी सूचना देकर गुमराह करने वालें अभियुक्तगणो को पकडऩे में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। साथ ही इनके कब्जे से पुलिस को तमंचा, कारतूस, मोबाइल व मोटर साइकिल भी बरामद हुई। घटना का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक डा.अवधेश सिंह ने कोतवाली में यह खुलासा किया है।
एएसपी ने घटना के बारे में अवगत कराते हुए बताया है कि दो लोगो ने पुलिस को गुमराह करने के लिए गोली लगने की फर्जी सूचना दी। जब पुलिस ने जमीनी स्तर पर तलाश की तो पता चला कि ऐसा कुछ भी नहीं है। वादी उपनिरीक्षक संजीव कुमार दीक्षित कोतवाली उरई की तहरीरी सूचना पर मुकदमा संख्या १५०५/१९ धारा १७७/२११ भादवि बनाम अरविंद कुमार उर्फ अवधेश पुत्र लीलाराम निवासी मदारी कोतवाली कोंच व सोनू वर्मा पुत्र महेश वर्मा निवासी कांशीराम कालौनी उरई द्वारा झूंठी गोली मारने की सूचना दी गई।
पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद पुलिस अधीक्षक डा.सतीश कुमार के निर्देशन में कोतवाली उरई ने उक्त घटना की जांच की गई एवं उक्त घटना फर्जी पाए जाने पर घटना में वांछित अभियुक्तगणो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर संतोष कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक उरई की टीम को लगाया गया था। ३ नवंबर को प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल वर्मा अपने हमराहियों के साथ वांछितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रहें थे।
इसी दौरान मुखबिर ने अभियुक्तगणो की सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर कोतवाली उरई क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास पहुंचकर अरविंद कुमार उर्फ अवधेश पुत्र लीलाराम निवासी मदारी कोच व सोनू वर्मा पुत्र महेश वर्मा निवासी ११६/१३९२ कांशीराम कालौनी उरई को पकड़ लिया। पुलिस को इनके कब्जे से एक अदद तमंचा ३१५ बोर, २ अदद जिंदा कारतूस ३१५ बोर, एक अदद नुकीली कीलदार छुरी, एक अदद मोबाइल ओप्पो व एक अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो भी बरामद की। इस संबध में उरई कोतवाली में मुकदमा संख्या १५११/१९ धारा ३/२५ आम्र्स एक्ट बनाम सोनू वर्मा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
वही पुलिस ने बताया है कि सोनू के ऊपर गैंगस्टर व आम्र्स एक्ट के तहत एट व उरई कोतवाली में पूर्व में भी कई मुकदमें इसके विरूद्व पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल वर्मा, उ.नि. योगेन्द्र पटेल, संजीव कुमार, रविशंकर मिश्रा, कांस्टेबिल लक्ष्मण परिहार, शैलेन्द्र राजा, पुन्य प्रकाश, आलोक कुमार आदि उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं