Breaking News

एनपीआरसी स्तर के खेलकूद प्रतियोगिता में नाहरपट्टी अव्वल

जौनपुर–जलालपुर  क्षेत्र के अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाहरपट्टी के प्रांगण में जूनियर हाई स्कूल के छात्र तथा छात्राओं का एनपीआरसी स्तर पर लालप्रताप के नेतृत्व में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया।



जौनपुर–जलालपुर  क्षेत्र के अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाहरपट्टी के प्रांगण में जूनियर हाई स्कूल के छात्र तथा छात्राओं का एनपीआरसी स्तर पर लालप्रताप के नेतृत्व में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया।


जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुसियाँ , धराँव तथा अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाहरपट्टी के बच्चों ने भाग लिया।


इसमें खोखो,कबड्डी,दौड़ , लोकगीत ,लेखन प्रतियोगिता तथा मानचित्र आदि खेलों में छात्र तथा छात्राओं ने अपनी भागीदारी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया।


बालिका वर्ग के कबड्डी में कुसियाँ प्रथम और नाहरपट्टी दूसरे स्थान पर रहा।


शेष सभी खेल खोखो, दौड़ , लेखन , लोकगीत , अन्ताक्षरी , मानचित्र समेत सभी खेलों में बालक तथा बालिका दोनो वर्गों में  पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाहरपट्टी प्रथम रहा।


नाहरपट्टी के बच्चों को खेलकूद की ट्रेनिंग सुधाकर दूबे द्वारा दिया जाता है।


प्रतियोगिता में प्रेम बहादुर पाल , सुधाकर दूबे , मुकेश मौर्य  मुख्य निर्णायक रहे। इस अवसर पर  प्रधानाध्यापिका संजू चौधरी , अवधेश पटेल ,  जवाहिर पटेल ,  यदूनाथ यादव , रामधनी , राजेश कुमार , अरविन्द यादव , राजाराम के अलावा सभी शिक्षकगण मौजूद रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं