दो युवक चलती ट्रेन से कूदे एक की हालत नाज़ुक तथा दूसरे की मौत
जौनपुर -
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गौरैयाडीह गांव के पास शनिवार को चलती ट्रेन से दो युवकों ने छलांग लगी दी।एक युवक की मौके पर हुई मौत जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रयागराज जिले के सरायममरेज निवासी राजेश (21) और भदोही के मांदेवपुर निवासी अजय सरोज(21) शनिवार को हावड़ा से जम्मूतवी जा रही अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन में भदोही से सवार हुए।
दोनों को सरायममरेज जाना था। ट्रेन का स्टापेज जंघई और बादशाहपुर स्टेशन पर नहीं है।ट्रेन जंघई स्टेशन पर नहीं रुकी तो दोनों ने सोचा कि बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर उतर जाएंगे। बादशाहपुर ट्रेन नहीं रुकी तो दोनों स्टेशन से लगभग एक किमी आगे गौरैयाडीह स्थित लछेनिया के पुल के पास कूद पड़े।
इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लगभग एक घंटे बाद आसपास के लोगों की निगाह पड़ी तो एक कराह रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं