Breaking News

दिनदहाड़े महिला तहसीलदार को उसके कार्यालय में जिन्दा फूंका,मौके पर मौत

तेलंगाना के अबदुल्लापुरपेट में एक महिला तहसीलदार को कार्यालय में जिंदा जला दिया गया।इस घटना में, महिला तहसीलदार की मौके पर ही मौत हो गई।



तेलंगाना के अबदुल्लापुरपेट में एक महिला तहसीलदार विजया रेड्डी को जमीन विवाद से जुड़े मामले में एक शख्स ने पेट्रोल डालकर दिनदहाड़े जिंदा जला दिया। इस घटना में, महिला तहसीलदार की मौके पर ही मौत हो गई।वहीँ महिला को बचाने की कोशिश में झुलसे एक कर्मचारी की भी मौत हो गई है।


इस घटना के बाद तेलंगाना के राजस्व कर्मचारी संघ के नेता रविंदर रेड्डी ने कहा- यह एक भयावह घटना थी और राज्य में कर्मचारियों के लिए कोई सार्वजनिक सुरक्षा नहीं मौजूद नहीं है। वहीं तहसीलदार एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम राव ने कहा, "अगर कार्यालय में एक महिला तहसीलदार को जिंदा जला दिया जाता है, तो इससे बुरे हालात क्या हो सकते हैं?" 


वारदात को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान सुरेश मुदिराजू के रूप में की गई है।कहा जा रहा है कि आरोपी शख्स उसकी जमीन के दस्तावेजों में हुई गलतियों को अदालत के आदेश के बावजूद नहीं सुधारे जाने से नाराज था। घटना के बाद सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच दहशत का माहौल है। उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया और सुरक्षा की मांग की।


आयुक्त ने बताया कि सुरेश के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हम कोशिश करेंगे कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए। पुलिस इस मामले की तह तक जाएगी कि आखिर पेट्रोल लेकर आरोपी तहसीलदार के दफ्तर तक कैसे पहुंचा। दफ्तर के अन्य लोगों की भूमिका भी जांची जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं