दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर एक लावारिस बैग में RDX मिलने से हड़कंप
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया।इस बैग से सुरक्षा एजेंसियों को RDX जैसी चीज होने का शक है।
फोटोः - साभार
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया। इस बैग से सुरक्षा एजेंसियों को RDX मिलने की खबर है।संदिग्ध बैग मिलने की सूचना के तुरंत बाद पुलिस ने बैग को कब्जे में ले लिया है। जिसके बाद सामान की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि बैग में आरडीएक्स है। एक्सप्लोसिव मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।एयरलाइनों के सूत्रों ने बताया कि इस घटना के बाद यात्रियों में घबराहट फैल गई। यात्रियों को कुछ समय के लिए टर्मिनल से बाहर निकलने की अनुमति भी नहीं थी CISF और दिल्ली पुलिस के कर्मियों ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरी तरह से जांच की। जिसके बाद सुबह 4 बजे के आसपास यात्रियों को आवाजाही की अनुमति दी गई।
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठे हो।अभी कुछ दिनों पहले भी यहाँ जिलेटिन रॉड्स से भरा बैग भी बरामद किया गया था। इससे पहले भी कई बार संदिग्ध सामान बरामद किये जा चुके है।दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश के व्यस्त एयरपोर्ट में से एक है।
कोई टिप्पणी नहीं