Breaking News

CO को धमकाने मामले में सीएम योगी ने मंत्री स्वाति सिंह को लगाई फटकार

लखनऊ कैंट सीओ को धमकी देने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार स्वाति सिंह को तलब किया। शनिवार को मंत्री स्वाति सीएम से मिलने पहुंचीं। इस दौरान सीएम योगी ने मंत्री को कड़ी फटकार लगाई।



फोटोः - साभार 


लखनऊ कैंट सीओ को धमकी देने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार स्वाति सिंह को तलब किया। शनिवार को मंत्री स्वाति सीएम से मिलने पहुंचीं। इस दौरान सीएम योगी ने मंत्री को कड़ी फटकार लगाई।मुख्यमंत्री आवास पर मंत्री स्वाति सिंह लगभग 40 मिनट रहीं। सीएम ने इस दौरान मंत्री के व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई। 


दरअसल, यूपी की मंत्री स्वाति सिंह का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें मंत्री स्वाति सिंह लखनऊ कैंट की सीओ बीनू सिंह को धमकाती सुनी जा रही हैं।वे बोल रही हैं, "फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। ऊपर से भी आदेश हैं कि अंसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा। हाई-प्रोफाइल मामला है। पहले से ही जांच चल रही है। मामला सीएम के संज्ञान में भी है।" इसके जवाब में सीओ ने कहा कि 'जांच के बाद ही रिपोर्ट दर्ज की गई है।' मंत्री ने कहा कि 'फर्जी है सब, खत्म करिए मामले को।'ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।अब इस मामले में डीजीपी ने एसएसपी लखनऊ से रिपोर्ट मांगी है।


कोई टिप्पणी नहीं