Breaking News

बिना रोकथाम के काटा जा रहा है लोगों का गला

अतुल गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता निवासी भंडारी थाना कोतवाली सदर जौनपुर का रहने वाले युवक दिनांक 31/10/2019 की शाम लगभग 4 बजे सद्भावना पुल की तरफ से गुजर रहा था।


अचानक अतुल के गर्दन में चाइना डोरी फंस गई जिसके कारण गर्दन बुरी तरह से कट गई। सद्भावना पुल घाट किनारे आये दिन कुछ लोगों द्बारा प्रतिबंधित चाइना डोरी से पतंग बाजी करते नजर आते हैं।



प्रशासन चाइना डोरी की बिक्री पर आज तक रोक नहीं लगा पाने में पूरी तरह असफल है जिसके कारण आये दिन प्रतिबंधित चाइना डोरी से कोई न कोई आये दिन हादसे का शिकार होता रहता है।


लेकिन प्रशासन ने यदि कोई ठोस कदम उठाया होता तो आज ऐसा हादसा ना होता। यदि प्रशासन ने अभी भी कोई कठोर क़दम नहीं उठाया तो कभी भी चाइना डोरी से बड़ी अनहोनी होने की आंशका है


कोई टिप्पणी नहीं