Breaking News

बिजली विभाग की सक्रियता से दुर्घटना टली पुराना जर्जर खम्बा हटाते हुए

जलालपुर -- कस्बे में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप स्थित ईदगाह के विपरीत दिशा में लगा बिजली का लोहे का खंभा जर्जर हो गया था।



जलालपुर कस्बे में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप स्थित ईदगाह के विपरीत दिशा में लगा बिजली का लोहे का खंभा जर्जर हो गया था।वह कभी भी गिर सकता था और बड़ी घटना हो सकती थी।समय रहते बिजली बिभाग के जेई विपिन गुप्ता ने लाईनमैन धरमबीर सिंह के साथ विभाग के अन्य कर्मचारी भईयालाल  बच्चन , सुनिल ,विजय आदि के सहयोग से पुराना जर्जर खम्भा हटाकर नया खंभा लगा दिया।जिससे अब खम्भे के आसपास के दुकानदारों ने राहत की साँस ली है । और बिजली विभाग के सक्रियता पर व्यापारीयों ने सराहना किया।


कोई टिप्पणी नहीं