Breaking News

भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप मुकाबला अब कज़ाख़िस्तान के नूर सुल्तान में

भारत और पाकिस्तान के बीच इसी महीने होने वाले डेविस कप के मुकाबले के लिए कज़ाख़िस्तान के नूर सुल्तान को चुना गया है। 



फोटो :- साभार 


ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) के सीईओ अखूरी बिश्वदीप ने मंगलवार को यह बताया कि डेविस कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 29 और 30 नवंबर को होने वाले मुकाबले अब इस्लामाबाद की जगह कजाखस्तान की राजधानी नूरसुल्तान में होंगे।भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबले सितंबर में होने थे, लेकिन अखिल भारतीय टेनिस संघ इसके लिए तैयार नहीं था, क्योंकि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान नहीं जाना चाहते थे। इस मामले में  इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन ने दोनों देशों को इस बात पर राजी करना चाहा कि किसी खिलाड़ी को कोई परेशानी नहीं होगी। बावजूद इसके एआइटीए नहीं माना और इसके स्थान को बदलवा दिया। 


पाकिस्तान टेनिस महासंघ ने फैसले के खिलाफ अपील की थी। उसने कहा था कि यदि भारतीय तीर्थयात्री बिना किसी सुरक्षा खतरे के पाकिस्तान जा सकते हैं तो भारतीय टीम इस्लामाबाद में मैच क्यों नहीं खेल सकती। एआईटीए के सीईओ अखूरी विश्वदीप ने कहा,'आईटीएफ ने हमें बताया है कि मुकाबला नूर सुल्तान में होगा। हमें नहीं पता कि पीटीएफ की अपील खारिज हुई है या नहीं। हमें देर रात को मिली सूचना में नए वेन्यू के बारे में बताया गया।'


कोई टिप्पणी नहीं