Breaking News

बांग्लादेश ने टी-20 में पहली बार टीम इंडिया को हराकर रचा इतिहास

बांग्लादेश ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में मेजबान टीम इंडिया को 7 विकेट से मात देकर चौंका दिया।इसके साथ ही बांग्लादेश ने टी-20 में भारत के खिलाफ इतिहास रच दिया है।



बांग्लादेश ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में मेजबान टीम इंडिया को 7 विकेट से मात देकर चौंका दिया।इसके साथ ही बांग्लादेश ने टी-20 में भारत के खिलाफ इतिहास रच दिया है।इस मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने तीन गेंदें शेष रहते ही 154 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।इससे पहले बांग्लादेश खेल के इस फॉर्मेट में भारत को हराने में कामयाब नहीं रहा था, लेकिन रविवार को आखिरकार उसने टीम इंडिया को मात देकर जीत का स्वाद चखा. दोनों टीमों को दूसरा टी-20 मैच 7 नवंबर को राजकोट में खेलना है।मैच में शानदार पारी के लिए मुशफिकुर रहीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।उन्होंने 43 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। 


कोई टिप्पणी नहीं