अवैध रूप से हो रही हरे पेड़ की कटाई जलालपुर पुलिस की मिली भगत
जौनपुर - जलालपुर क्षेत्र के प्रधानपुर गाँव में ब्लॉक के समीप शिवमंदिर के समीप में आज दिनांक 19/112019 को दिन में नीम का हरा पेड़ पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से काटा जा रहा है।
जौनपुर - जलालपुर क्षेत्र के प्रधानपुर गाँव में ब्लॉक के समीप शिवमंदिर के समीप में आज दिनांक 19/112019 को दिन में नीम का हरा पेड़ पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से काटा जा रहा है।जिसकी सूचना पुलिस को दिया गया कि अवैध ढंग से हरे पेड़ को काटा जा रहा है यह सूचना होने पर भी हलका दरोगा ने कहा कि हम देख लेब जाई कहां।कार्यवाहक एसआई एवं हल्का दरोगा से इस सम्बंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि काटने दिजिये कहाँ जाएंगे।यह सारे प्रकरण में क्षेत्राधिकारी राम भूवन यादव से बात किया तो उन्होंने कहा कि हम अभी बात करते है।
कोई टिप्पणी नहीं