Breaking News

अलग-अलग स्थानों में ट्रेन की चपेट से दो व्यक्तियों की मौत

जौनपुर बीते बुधवार को जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक शव की शिनाख्त कर ली जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी। खबर परिजन तक पहुंची तो मातम छा गया। 



जौनपुर बीते बुधवार को जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक शव की शिनाख्त कर ली जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी। खबर परिजन तक पहुंची तो मातम छा गया। जंघई-प्रयागराज रेल मार्ग स्थित बरियाराम रेलवे स्टेशन के बास बुधवार को जंघई रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि होम सिग्नल के पास शव पड़ा है। सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी मौके पर पहुंच गई।


लेकिन शव सिधौरा गांव के पास होने से सरायममरेज पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया। कुछ देर बाद किसी ने बताया कि शव सरायममरेज थाना क्षेत्र के सिधौरा निवासी 60 वर्षीय जिलेदार सिंह का है।


जानकारी परिजन को दी गई तो सभी रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार शौच के दौरान अंधेरे में किसी ट्रेन की चपेट में आने से हादसा हुआ होगा।वहीं, केराकत कोतवाली के चौरा गांव के पास मंगलवार की रात ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गई।


काफी प्रयास के बाद भी बुधवार दोपहर तक शिनाख्त नहीं हो पाई। शव पर सफेद रंग का स्वेटर, नीली लुंगी थी। जेब में हरिनाथ नाम से अस्पताल की पर्ची मिली।


कोई टिप्पणी नहीं