Breaking News

आज शाम उद्धव लेंगे शपथ ग्रहण

महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।आज से ठाकरे राज शुरू हो रहा है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ आज शाम को लेंगे।



महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।आज से ठाकरे राज शुरू हो रहा है।उद्धव ठाकरे आज राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम 6.40 बजे शपथ लेंगे। उद्धव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके कार्यक्रम में आने का न्योता दिया।उनके साथ हर पार्टी से 2-2 कुल छह मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। वह ठाकरे परिवार के पहले ऐसे सदस्य हैं जो मुख्यमंत्री बन रहा है, ऐसे में शाम को होने वाला शपथ ग्रहण समारोह भी भव्य होने जा रहा है। जिस मंच पर उद्धव ठाकरे शपथ लेंगे वह भी काफी खास होने जा रहा है, क्योंकि इसे बिल्कुल उस अंदाज में बनाया गया है जिस अंदाज में छत्रपति शिवाजी महाराज ने शपथ ली थी। 


सरकार में दो उपमुख्यमंत्रियों पर भी बातचीत चल रही है, जो एनसीपी और कांग्रेस से होंगे। इन दो नामों पर अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है। तीनों दलों में इस मुद्दे पर चर्चा जारी है।कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष पद की मांग रखी है, जिसे शिवसेना और एनसीपी ने स्वीकार कर लिया है। महाविकास अघाड़ी में अंतिम तौर में यह तय हो रहा है कि तीनों पार्टियों के कितने मंत्री मंत्रिमंडल में रहेंगे।


 


कोई टिप्पणी नहीं