Breaking News

आज से पीएम मोदी तीन दिवसीय बैंकॉक दौरे पर हुए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज थाईलैंड के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए।उनका यह दौरा व्यापार, समुद्री सुरक्षा एवं संपर्क जैसे प्रमुख क्षेत्रों में क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने पर फोकस होगा।


 


फोटोः - साभार 


शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड(बैंकॉक ) के तीन दिवसीय दौरे पर  रवाना हो गए।उनका यह दौरा व्यापार, समुद्री सुरक्षा एवं संपर्क जैसे प्रमुख क्षेत्रों में क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने पर फोकस होगा। वह आज ह्यूस्टन में हुए 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की तर्ज पर आयोजित किए जा रहे सामुदायिक कार्यक्रम 'स्वासदी पीएम मोदी' में लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह आसियान-भारत, पूर्वी एशिया और आरसीईपी शिखर सम्मेलनों में भी हिस्सा लेंगे।


अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी गुरु नानक देव की 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर एक स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे.पीएम मोदी थाइलैंड के पीएम प्रयुत चान-ओ-चा के साथ 3 नवंबर को 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. बैंकॉक में आरसीईपी से संबंधित लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत चल रही है. 


दरअसल, नानथाब्यूरी में होने वाले आसियान सम्मेलन से पहले सबकी नजरें आरसीईपी व्यापार समझौते पर है। बताया जा रहा है कि अगर इस समझौते को अंतिम रूप देने में कामयाबी मिलती है तो दुनिया का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाया जा सकेगा।


कोई टिप्पणी नहीं