Breaking News

आईपीएल-2020 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा होंगे अंकित राजपूत

आईपीएल की मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आगामी सीजन के लिए अपने साथ जोड़ने की घोषणा की और किंग्स इलेवन पंजाब ने अंकित राजपूत को राजस्थान रॉयल्स को देना का किया फैसला।



आईपीएल की मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आगामी सीजन के लिए अपने साथ जोड़ने की घोषणा की और किंग्स इलेवन पंजाब ने अंकित राजपूत को राजस्थान रॉयल्स को दिया।दाएं हाथ के तेज गेंदबाज राजपूत 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े थे। उन्होंने 23 आईपीएल मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं।राजपूत ने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रन पर पांच विकेट लिए थे और वो इकलौते अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में एक मैच में पांच विकेट लिए हैं। 


जबकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अगले साल के इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलेंगे। आईपीएल के बयान के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स ने 'ट्रेडिंग विंडो' के दौरान बोल्ट को मुंबई इंडियंस को सौंपने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने बोल्ट को मुंबई के साथ अगले सीजन में खेलने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।इससे पहले चार बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड को अपनी टीम में शामिल किया था। 


कोई टिप्पणी नहीं