Breaking News

विकास भवन में नोडल अधिकारी ने जनपद जालौन के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक लीं

उरई।


परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी धीरज साहू का जनपद जालौन के अपने भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन विकास भवन सभागार में शासन द्वारा निर्धारित 18 बिन्दुओं पर गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम कानून व्यवस्था की समीक्षा की। 


समीक्षा के दौरान उन्होने कुल मामलों तथा कुल दर्ज मामलों तथा लम्बित मामलों की जानकारी की जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून व्यवस्था के बारे में कहा कि कानून व्यवस्था ठीक है। नोडल अधिकारी द्वारा कहा कि जो मामले अभी लम्बित है वह किस कारण से लम्बित है उन्होने थानों में रिक्त पदों के संबंध में भी जानकारी की। नोडल अधिकारी द्वारा भू-माफिया के खिलाफ  कितने मामले दर्ज किये गये तथा इस संबंध में क्या कार्यवाही की गयी। नोडल अधिकारी द्वारा यातायात व्यवस्था के अन्तर्गत वाहनों के चैकिंग की प्रगति की समीक्षा की जिस पर बताया गया कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि दुर्घटना वाले क्षेत्रों में सड़कों पर जेब्रा तथा गति सूचक बोर्ड लगाये जाये जिस पर कार्यवाही की जा रही हैं।



फोटो परिचय:- विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक लेते नोडल अधिकारी।


उन्होने राजस्व तथा अन्य मामलों में आयी हुयी शिकायतों तथा उसके निस्तारण की भी जानकारी की तथा कहा कि जो भी शिकायतें प्राप्त होती है उसे शीघ्र निस्तारित किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। नोडल अधिकारी द्वारा पशु आश्रय स्थल तथा अन्ना पशुओं की संख्या के बारे में जानकारी की। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्ड का लक्ष्य १०३६८२ और वितरण 57645 जो 55.59 प्रतिशत है शेष कार्डो को कैम्प लगाकर बनाये जायेगे। उन्होने ग्रामीण तथा शहरी शौचालयों के निर्माण की प्रगति की जानकारी की। नोडल अधिकारी सामूहिक विवाह योजना आंगनबाड़ी केन्द्रों में पुष्टाहार नियमित प्राप्त होने तथा वितरण की भी जानकारी की तथा कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के ट्रेनिंग करायी जाये तथा उसकी वीडियोग्राफी करायी जाये। इसी के साथ अन्य विभागो की भी समीक्षा की।


इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 मन्नान अख्तर, पुलिस अधीक्षक डॉ0 सतीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्पना बरतारिया, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार ंिसह, अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जे0पी0सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं