Breaking News

ठाकरे परिवार के युवराज आदित्य वर्ली से बने विधायक

ठाकरे परिवार से आदित्य ने वर्ली से जीत दर्ज की है। शिवसेना के मुखिया ठाकरे परिवार ने पहली बार किसी को इस बार चुनाव में उताया और आदित्य ठाकरे ने इस फैसले को सही साबित करते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की।वहीं ठाकरे परिवार के पहले विधायक आदित्य ठाकरे की जीत से ठाकरे परिवार को पहला विधायक मिला है।



फोटो साभार


महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना का दबदबा रहा है। ठाकरे परिवार बिना चुनाव लड़े ही 4 दशक से महाराष्ट्र की राजनीति को प्रभावित करता आ रहा है। शिवसेना प्रमुख रहे बाल ठाकरे भी कभी विधायक या सांसद नहीं बने। शिवसेना सत्ता में आई तब भी उन्होंने मुख्यमंत्री का पद नहीं लिया।


भले ही ठाकरे परिवार चुनाव और सत्ता से दूर रही हो, लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति में उनका दबदबा हमेशा से रहा है। इस बार विधानसभा चुनाव में शिवसेना में 60 साल पुरानी परंपरा तोड़ते हुए आदित्य ठाकरे को चुनावी मैदान में उतारा। 29 साल के आदित्य ठाकरे ने ठाकरे परिवार को पहला विधायक दिया।



शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी साफ किया कि सरकार गठन के लिए 50-50 फॉर्मूला तय रहेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रदर्शन ठीक रहा। । वहीं सरकार बनाने की बात पर उन्होंने कहा कि बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन बरकार है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि गठबंधन में 50-50 पर सरकार बनाएगी जाएगी।



कोई टिप्पणी नहीं