रेल मंत्री पीयूष गोयल के घर हुई चोरी ,जाँच में जुटी पुलिस
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के घर चोरी का मामला सामने आया है। चोरी उनके घर काम करने वाले नौकर ने की है। गोयल के मुंबई स्थित आवास पर हुई चोरी के सिलसिले मैं पुलिस ने उनके नौकर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से रेल विभाग से सम्बंधित दस्तावेज भी बरामद हुए है। वहीं उसके पास से बरामद सेल फोन पर रेलवे और वित्त मंत्रालय से जुड़े कुछ जरूरी दस्तावेज़ मिले हैं।
फोटो : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल -साभार
पुलिस के मुताबिक उसने इन दस्तावेजों को तीन अलग-अलग ईमेल आईडी पर भेजा है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी कुछ लोगों को महत्वपूर्ण सूचना दे रहा था।
पुलिस ने पीयूष गोयल के घर में काम करने वाले नौकर विष्णु कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। कहा जा रहा है कि आरोपी नौकर पिछले 3 साल से केंद्रीय मंत्री के घर काम कर रहा था। दस्तावेजों के अलावा उनके घर से कुछ चांदी के बर्तन गायब हुए थे, जिसके बाद ये मामला सामने आया
कोई टिप्पणी नहीं