रामनगर में जुआ खेलते दर्जन भर जुआड़ी गिरफ्तार, शहर में कई जगह हो रहा जुआ
उरई (जालौन)।
सोमवार की रात नगर के मोहल्ला रामनगर में गुलजार हो रहे एक जुआ के फड़ पर मुखबिर की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ छापामार कार्रवाई को अंजाम देकर हारजीत की बाजी लगाते दर्जन भर जुआड़ियों को गिरफ्तार कर फड़ से 35 हजार 200 रुपये की नकदी व तास के पत्ते बरामद किये।
मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर में एक मकान मंे विगत काफी समय से जुआ का फड़ संचालित हो रहा था जिसकी अनेकों बार पुलिस को जानकारी भी मिली लेकिन वह जुआड़ियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी थी। बीती रात एक बार फिर मुखबिर ने पुलिस को जुआ का फड़ संचालित होने की सूचना दी इसके बाद कोतवाली से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम देकर एक दर्जन जुआड़ियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के चंगुल में फंसे जुआड़ी।
पुलिस के चंगुल में फंसे जुआड़ियों में महेंद्र कुमार यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी डकोर, दीपक कुमार यादव पुत्र संतोष कुमार निवासी डकोर, शैलेंद्र पाल पुत्र स्वर्गीय करण सिंह निवासी गांधीनगर उरई, रोहित पुत्र सुधीर कुमार नया रामनगर, मन्नूर उर्फ उपेंद्र पटेल पुत्र लाल सिंह निरंजन नया रामनगर, धीरू सेंगर पुत्र धर्मेंद्र सिंह सेंगर नया रामनगर, राघवेंद्र पुत्र सुदामा प्रसाद निवासी गोपालगंज आठवे मंजेश पुत्र स्वर्गीय बलवीर सिंह निवासी नया रामनगर, अतुल उमरे पुत्र रामकिशन निवासी नया रामनगर, सुनील राजपूत पुत्र रामसिंह निवासी नया रामनगर, राघवेंद्र पुत्र ब्रजराज सिंह निवासी नया रामनगर, हेमंत पुत्र लल्लूराम निवासी नया रामनगर को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया माल फड़ व जामा तलाशी से 35200 रुपए बरामद हुए।
जुआड़ियों की धरपकड़ की कार्रवाई सीओ सिटी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के निर्देशन में चैकी इंचार्ज बल्लभनगर योगेश पाठक, उप निरीक्षक राहुल, उप निरीक्षक योगेंद्र शर्मा, उप निरीक्षक मंसूर अंसारी उप निरीक्षक अशोक कुमार, सिपाही कृष्णवीर इंदौलिया आकाश दीक्षित, आकाश बाबू, मोहित कुमार आदि शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं