प्रेमिका ने प्रेमी को लगा दी आग ,प्रेमी की शादी तय होने से हुई नाराज
कानपुर जिले के बजरिया क्षेत्र में एक युवती ने अपने प्रेमी को जिन्दा जलाने की कोशिश की। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। युवक उस युवती को शादी कर खूबसूरत दुनिया बसाने के सपने दिखाता था। युवती भी शादी के इंतजार में थी। जब युवक ने प्रेमिका को बताया की उसकी शादी घर वालो ने कही और तय कर दी है तो युवती के सम्बन्धो में दरार आ गयी। और यह सुनकर प्रेमिका के सारे ख्वाब टूटने लगे। उसे गुस्सा आ गया। वह उसके घर आई और मिट्टी का तेल छिड़कर वहीं प्रेमी को आग लगा दी।
फोटो साभार dreams time
युवक को जला देने का पता लगते ही उसके परिजनों ने आग बुझाई। उसके बाद उसे हॉस्पिटल ले गए।दोनों युवक-युवती के बीच लंबे समय से संबंध थे। हालांकि, युवक के घरवालों ने युवक की शादी कहीं और तय कर दी थी, यह बात जब उसने अपनी प्रेमिका को कही तो वह नाराज हो गई। प्रेमिका ने खुद से ही शादी करने का दबाव डाला। युवक के न मानने पर मिट्टी का तेल छिड़क आग लगा दी।
बजरिया के इंस्पेक्टर ने कहा कि घटना संदिग्ध है। युवक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर ही जांच-पड़ताल करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं