Breaking News

परमहंस योगानंद की 125वीं जयंती पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया एक विशेष सिक्का

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परमहंस योगानंद की 125 वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष स्मारक सिक्का जारी किया।परमहंस को पश्चिम में योग पिता के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने दो संगठनों योगोदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया और सेल्फ रीयलाइजेशन फेलोशिप के संस्थापक रहे हैं।


 


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परमहंस योगानंद की 125 वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष स्मारक सिक्का जारी किया।परमहंस को पश्चिम में योग पिता के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने दो संगठनों योगोदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया और सेल्फ रीयलाइजेशन फेलोशिप के संस्थापक रहे हैं।पश्चिमी देशों में 'योग पिता' के तौर पर जाने जाने वाले संस्थापक परमहंस योगानंद का यह सिक्का 125 रुपये का है। इस सिक्के के पीछे की तरफ परमहंस योगानंद का चित्र, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में 'परमहंस योगानंद की 125वीं जयंती' और उनका जीवनकाल वर्ष उकेरा गया है। वहीं सिक्के के सामने की तरफ भारत सरकार का 'अशोक चिन्ह', हिंदी में 'भारत' और अंग्रेजी में 'इंडिया' के साथ '125 रुपये' अंकित किया गया है। 


योगोदा सत्संग सोसायटी ऑफ इंडिया के वर्तमान अध्यक्ष स्वामी चिदानंद गिरि ने एक बयान में कहा,'वित्त मंत्री द्वारा इस संस्मरणात्मक सिक्के को जारी करना सभी प्राणियों के ह्रदयों में दिव्य आत्मा (परमात्मा) का बोध करने के इस लक्ष्य की ओर मानवता की यात्रा में एक मील के पत्थर का समयोचित सम्मान है।' इस कार्यक्रम में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, संस्कृति सचिव अरुण गोयल और स्वामी विश्वानंद गिरि मौजूद रहे।


 


कोई टिप्पणी नहीं