Breaking News

पाकिस्तान एक्सप्रेस ट्रेन में धमाका 65 लोगों की मौत,3 बोगियां जलकर खाक

पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रान्त में कराची से रावलपिंडी जा रही एक ट्रेन में आग लग जाने से 65 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हो गए हैं।



ट्रेन में आग लगने की घटना से 65 की मौत


पाकिस्तान में गुरुवार को कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में धमाका हो गया। यह हादसा पंजाब प्रांत के दक्षिण में रहीम यार खान के पास हुआ। वहां पर कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में विस्फोट के बाद आग लगने से तीन बोगियां जल गईं। इसमें मरनेवालों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है। जियो न्यूज ने रहीम यार खान के जिला पुलिस अधिकारी आमिर तैमूर खान के हवाले से यह जानकारी दी। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने बताया 'दो लोग स्टोव पर खाना बना रहे थे। खाना बनाते वक्त वो तेल का इस्तेमाल भी कर रहे थे, जिससे आग और भड़की. लोग लंबी यात्रा के दौरान अपने खाने का इंतज़ाम करने के लिए साथ में स्टोव लेकर सफर करते हैं.'इस दुर्घटना में ट्रेन के तीन डिब्बे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये, जिनमें दो इकोनॉमी और एक बिजनेस क्लास के डिब्बे शामिल हैं।पाकिस्तान रेलवे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऐजाज अहमद ने कहा कि इस घटना से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ है।


कोई टिप्पणी नहीं