Breaking News

नारी सेवा से शक्ती तथा वूमन इम्पावरमेन्ट एवॅ इन्टरपिर्योनर शिप मे प्रयासरत है बन्नू विरादरी

महिला बन्नू बिरादरी समिती अपने सातवे वार्षिक मेले हेतु एक प्रेस गोष्ठी का आयोजन दिनाकॅ 9-10-2019 को दोपहर 12.30 PM नरूला कनवेन्शन जी टी रोड मे किया ।



इस मेला 11-10-2019 को नरूला कनवेन्शन मे समिती द्वारा पिछले छह वर्षो से लघातार नारी सेवा से शक्ती तथा वूमन इम्पावरमेन्ट एवॅ इन्टरपिर्योनर शिप मे प्रयासरत है। हर वर्ष चालीस महिला ऊघमी स्टाल लगा अपने  द्वारा निर्मित व प्रेशित  घरेलू , करवा चौथ , दिवाली मे उपयोगी ऊत्पाद  तथा डिज़ाइनर ड्रेसेस ज्वेलरी इत्यादी 1000-1500 ऊपभोक्ताओ को ऊचित दाम पर उपलब्ध कराती है।


महिला बन्नू बिरादरी मुनाफे की राशी का एक भाग समाजिक सारोकार के तहत भी समर्पित करती है।आज हुई प्रेस वार्ता में ये जानकारी समिति अध्यक्ष ने दी। 
अध्यक्ष गीता अजय भाटिया,सचिव दीपा अनिल भाटिया मेला, सयोंजक पूनम राजीव भाटिया एवं पूनम संजय भाटिया,अर्चना मनीष भाटिया ,प्रिया भाटिया आदि मौजूद थे। 


कोई टिप्पणी नहीं