Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलने को किया गया मजबूर -कमलेश तिवारी की माँ

कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनके परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार को उनके आवास पर मुलाकात की थी। योगी आदित्य नाथ ने परिवार को न्याय का भरोसा दिया। और हर संभव मदद का भी वादा किया। 


वही कमलेश तिवारी की माँ कुशमा तिवारी इस मुलाकात से असंतुस्ट नजर आयी। इस मुलाकात पर असंतोष जताते हुए कुसुमा तिवारी ने कहा कि पुलिस के दबाव की वजह से जबरन उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जाना पड़ा। यही नहीं कुसम ने कहा कि इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के हावभाव जिस तरह के थे वह उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं थे।


कमलेश की माँ कुसुम तिवारी ने कहा कि हिंदू धर्म के अनुसार किसी की मृत्यु होने पर 13 दिन तक घर से नहीं निकला जाता है, लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश की वजह से पुलिसवाले हमारे पीछे पड़े थे, जिसकी वजह से मजबूर होकर हमे उनसे मिलने के लिए जाना पड़ा।



कोई टिप्पणी नहीं