महिला ने डेढ़ साल के मासूम के साथ अग्नि में कूदकर की आत्महत्या, दोनों की मौत
माधौगढ़ (जालौन)।
एक महिला ने अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या कर ली। बुरी तरह जल जाने के कारण बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। चिकित्सक ने देखने के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।
फोटो परिचय-घटना स्थल का निरीक्षण करती पुलिस टीम।
गोहन थाना क्षेत्र के मडोरी गांव में सरोज पत्नी लोकेंद्र सिंह ने अपने डेढ़ वर्षीय बेटे के साथ मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। घर में परिजन खेत पर फसल काटने के लिए गए थे,जबकि बड़ी बहू जानवरों को पानी पिलाने लगी। तभी मौका देख महिला ने अपने कमरे में मिट्टी का तेल डाला और आग लगा ली। ग्रामीणों और आसपास के लोगों ने परिजनों और एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके माध्यम से महिला को तत्काल सीएससी जालौन ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि बेटा मौके पर ही मृत हो चुका था। परिजनों के अनुसार महिला की शादी वर्ष 2011 में हुई थी उसके 4 साल की बड़ी बेटी भी है।
यह भी बताया गया कि महिला मानसिक रूप से कमजोर थी,जिसके कारण ही उसने ऐसा दिल दहला देने वाला आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ राहुल पांडेय व इंस्पेक्टर विनोद कुमार पांडेय पहुंच गए। घटना स्थल का बारीकी से मुयायना कर जांच की।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह ने घटना पर कहा कि जांच की जा रही है जो तथ्य निकलकर आएंगे,उनके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
कोई टिप्पणी नहीं