महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में एकनाथ शिंदे को चुना गया
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए एक हफ्ते हो चुके हैं लेकिन सत्ता के लिए रस्साकशी अब तक जारी है। बीजेपी और शिवसेना के बीच अभी 50-50 फॉर्म्युले पर मामला अटका हुआ है।
फोटोः - साभार
गुरुवार को शिवसेना के विधायक दल की बैठक में एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुना गया है।उनके नाम का प्रस्ताव पार्टी नेता आदित्य ठाकरे ने रखा। खुद ठाकरे का नाम भी इस पद के लिये चर्चा में था। पार्टी दफ्तर सेना भवन में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में शिंदे के नाम की घोषणा की गई। बैठक से पहले शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, ''गठबंधन आज भी है। यह मैं आज भी मानता हूं। लेकिन हमें इसके राजधर्म का पालन करना चाहिए। सत्ता की स्थापना के लिए 50-50 का फॉर्मूला तय हुआ था। मुख्यमंत्री पद के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण पदों का भी सामान रूप से बंटवारा होना चाहिए। यदि भाजपा के पास बहुमत है, तो उसे सत्ता का दावा करना चाहिए।''एकनाथ शिंदे इससे पहले भी पार्टी विधायक दल के नेता थे साथ ही फडणवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। ये ठाणे के कोपरी-पंचपखाड़ी निर्वाचन क्षेत्र से फिर विधायक चुने गए हैं।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा- ''एनडीए गठबंधन (भाजपा-शिवसेना) को स्पष्ट बहुमत मिला है। फडणवीस को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। हमने मुख्यमंत्री के लिए उनके नाम का समर्थन करने का फैसला किया है। वह हमारे लिए एकमात्र 'फ्रंट रनर' हैं। हम चाहते हैं कि राज्य में सिर्फ एक मुख्यमंत्री रहे, जो पांच साल तक सत्ता संभाले।''
कोई टिप्पणी नहीं