कमलेश तिवारी के हत्यारो पर 2.5 - 2.5 लाख का इनाम घोषित
आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के हाथ कोई बड़ी सफलता नहीं लग पाई है. पुलिस ने इस साजिश का पर्दाफाश तो कर दिया है। लेकिन कमलेश को मौत के घाट उतारने वाले दोनों हत्यारे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
इस मामले में गुजरात के सूरत से तीन संदिग्ध मौलाना शेख सलीम, फैजान और राशिद पठान को हिरासत में लिया जा चुका है। जबकि कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले दोनों आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। संदिग्ध हत्यारे शाहजहांपुर में दिखाई दिए हैं, जिसके बाद एसटीएफ ने होटलों और मदरसों के मुसाफिरखानो में ताबड़तोड़ छापेमारी की।
फोटो :DGP UP (साभार )
सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध दिखाई दिए हैं। फिलहाल एसटीएफ शाहजहांपुर में डेरा जमाए हुए। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने दो आरोपियों अशफाक और मोइनुद्दीन पठान की गिरफ्तारी पर ढाई-ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।पुलिस को हत्यारों की लास्ट लोकेशन दिल्ली मिली थी।
मिठाई के डिब्बे में लाये थे हथियार
मिठाई के डिब्बे में लाये थे हथियार
कमलेश तिवारी की हत्या में दो लोग शामिल थे। उन्होंने पहले कमरे में चाय पी। हमलावर अपने साथ मिठाई के डिब्बे में बंदूक और चाकू लेकर पहुंचे थे। एक ने गला रेता और दूसरे ने गोली मार दी। कमलेश पर चाकू और बंदूक दोनों से वार किया गया. पुलिस को मौके से एक पिस्तौल भी मिली थी।
लखनऊ के होटल में रुके थे हत्यारे
इस मामले में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों हत्यारे लखनऊ के खालसा इन होटल में रुके थे. उन्होंने अपने असली नाम से ही होटल में कमरा बुक कराया था. वहां जिन ID पर होटल की बुकिंग की गई थी वो संदिग्धों अशफाक और मोइनुद्दीन की ही होने की आशंका है. दोनों संदिग्ध होटल के रूम नंबर G 103 में रुके थे.
कोई टिप्पणी नहीं