Breaking News

जुए के सबसे बडे अडडे पर पुलिस की दबिश, लगभग सात लाख बरामद

 21 जुआड़ी गिरफ्तार, पुलिस को मिलीं सफलता 


उरई। जुआडिय़ों का परमानेंट अडडा जहां लाखों के लगते थे दांव और लुकेशन देने वालें भी पुलिस को चकमा देकर इस व्यापार को दिन दूगना रात चौगुना बढाने में लगे हुए थे जिसकी वजह से जहां पुलिस की कार्यशैली पर तरह-तरह के प्रश्न चिन्ह्र उठाए जा रहें थे वही कुछ सफेदपोशो की आड़ में यह धंधा फूल फूल रहा था परंतु जिस तरह से अचानक पूरी रणनीति के साथ इस अडडे पर स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस ने एक साथ छापा डाला तो 21 जुआड़ी बाजी लगाते हुए गिरफ्तार किए गए जिनके पास से लगभग 7 लाख रूपए, 52 अदद ताश की पत्ती एवं 22 अदद मोबाइल बरामद हुए। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डा.सतीश कुमार ने आज पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान दी। 



पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कई दिनो से सूचना मिल रहीं थी कि बाल भारती स्कूल के पास कृष्ण बिहारी के मकान में जुए का अडडा संचालित हो रहा है और जिसको अंदेखा किया जा रहा है इसके लिए चेकिंग टीम बनाई गई उस चेकिंग टीम ने सटीक सूचना पर एक साथ छापा डाला और मौंके से 21 जुआडिय़ो को गिरफ्तार किया। जिसमें कृष्ण बिहारी अहिरवार, उमेश, रमेश राजपूत, देवी सिंह, आनंद तिवारी, भानूप्रताप, यार मोहम्मद, मो.इरफान, राजेन्द्र कुमार, जितेन्द्र ठाकुर, अख्तर, दुर्गेश गौतम, सत्यपाल सिंह, मोनू महाराज, दिलीप कुमार बअहिरवार, रोहित दुबें, शैलेन्द्र कुमार, हरीओम राजपूत, रामवीर सिंह, सुनील कुमार, धर्मेन्द्र यादव इनके पास से 6 लाख 87 हजार २८० रूपए व एक ताश की गडडी के साथ ही 22 मोबाइल बरामद हुए। अपर पुलिस अधीक्षक डा.अवधेश सिंह के  दिशा निर्देशन पर सीओ सदर संतोष कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक एवं प्रभारी सर्विलांश, प्रभारी स्वाट टीम मय फोर्स व हमराहीगणो के साथ द्वारा क्षेत्र में रोकथाम अपराध,0 शराब तस्कर, लुटेरे, वाहन चोर, वांछित की सुरागरशी के दौरान इन लोगो को गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार करने वाली टीम में संतोष कुमार सीओ उरई, प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस शैलेन्द्र सिंह, प्र.नि. कोतवाली उरई शिवगोपाल वर्मा, प्र.नि. स्वाट टीम सुदीश कुमार, उ.नि. अशोक कुमार, हरपाल सिंह, साबिर अली, योगेश पाठक व का. मनोज कुमार, रवि भदौरिया, सतेश सिंह, राजीव कुमार, रवि कुमार, कर्मवीर सिंह, चालक ब्रजेन्द्र सिंह, गौरव बाजपेई, जगदीश, पवन कुमार, जयकरन सिंह, विपिन कुमार, विपिन कुमार सोनी, राघवेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार आदि सम्मिलत रहें


कोई टिप्पणी नहीं