Breaking News

हत्यारोपी को पुलिस ने आलाकत्ल सहित दबोचा

दो दिन पूर्व की थी युवक की हत्या 


उरई/जालौन 


गत दो दिन पूर्व युवक व हत्यारोपी में मामूली कहासुनी हो गई थी जिसको लेकर तैश में आकर हत्यारोपी घर से चाकू उठा कर लें आया और युवक पर प्रहार कर दिया। कई प्रहार के बाद युवक ने मौके पर हीं दम तोड़ दिया था। हत्या की खबर सुनते हीं शहर में सनसनी फैल गई और मोहल्ले में हाहाकार मच गया तभी मौंका पाकर हत्यारोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। मृतक की पत्नि ने कोतवाली में नामदज तहरीर देकर मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी थी। 


कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी को मय आलाकत्ल के गिरफ्तार कर लिया। 



फोटो परिचय:- घटना का खुलासा करते अपर पुलिस अधीक्षक।


अपर पुलिस अधीक्षक डा.अवधेश सिंह ने कोतवाली में खुलासा करते हुए बताया कि शहर कोतवाली के मोहल्ला सदनपुरी निवासी भागीरथ जो कि दीपावली के पर्व पर मोहल्ले में हीं घूम रहा था तभी मोहल्लें का ही छेाटे कसाई पुत्र अब्बू वहीं पर आ गया, किसी बात को लेकर दोनो में कहासुनी हो गई। वाद विवाद होते होते दोनो में धक्का-मुक्की भी हो गई। इसी दौरान भागीरथ ने छोटे कसाई को थप्पड़ा मार दिया जिससे छोटे तैश में आकर दौड़ते ही घर गया और वहां से चाकू उठा लें आया और भागीरथ पर कई प्रहार कर दिए जिससे भागीरथ ने मौंके पर हीं दम तोड़ दिया। उसे मृत अवस्था में देख मोहल्ले में हडकंप मच गया और हत्या की खबर सुनकर शहर में सनसनी फैल गई। उक्त हत्यारोपी मौका पाकर फरार हो गया। मोहल्लेवासियों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाते हीं पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची। मृतक के परिजन भी वहीं आ गए और चीख पुकार मचाने लगे।


पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है व मृतक की पत्नि संतोषी की तहरीर के आधार पर उक्त हत्यारोपी के नामजद मामला दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक डा.सतीश कुमार ने कोतवाली पुलिस को सख्त निर्देश दिए कि हत्या के मामलें में वांछित चल रहें उक्त हत्यारोपी की जल्द गिरफ्तारी की जायें जिसके लिए उन्होंने कोतवाली पुलिस की एक टीम बनाकर लगा दी थी।


वह टीम का अपर पुलिस अधीक्षक डा.अवधेश सिंह निर्देशन कर रहें थे व सीओ सिटी संतोष कुमार के नेतृत्व में काम कर रही थी कोतवाली पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटीं हुई थी तभी गुरूवार की सुबह मुखबिर ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उक्त हत्यारोपी जालौन चुंगी पर घूम रहा है पुलिस ने बगैर विलंब किए वहां पर दबिश देकर उक्त हत्यारोपी को मय आलाकत्ल के गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई योगेश पाठक, एसआई योगेन्द्र पटेल, लाल बहादुर सिंह, का.कृष्णवीर, राघवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहें। 


कोई टिप्पणी नहीं