Breaking News

डिस्को डाँडिया नाईट में TV सितारों ने बांधा समा, जमकर थिरके युवा ।

कानपुर :


रविवार  कानपुर साउथ स्थित श्याम नगर के चौधरी लॉन में जागृति कलेक्शन का चौथा डिस्को डाँडिया नाईट आयोजित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, अरविंद सिंह, दीप्ति सिंह, विशिस्ट अतिथि राहुल सलोनिया व आशीष शर्मा ने दीप प्रज्वलित किया। 



कार्यक्रम की शुरुआत में मुम्बई से आये TV चैनल के  फ़ेमस इलियूज़निस्ट सौरव सरकार ने अपने हैरतअंगेज कारनामों से कुछ पलों के लिए सबकी धड़कने रोक दिया, पब्लिक के बीच जाकर नार्मल रुमाल से कई सारी छतरिया निकाली तो स्टेज पर रखा टेबल हवा में उड़ा दिया जिसे देखकर वहाँ मौजूद सभी दर्शकों की तालियो से कार्यक्रम स्थल गूँजने लगा, इसके बाद अन्नू अवस्थी के हंसगुल्ले सुनकर सभी ने खूब ठहाके लगाए, जिसके बाद DJ अभिषेक के गीतों पर लगभग कार्यक्रम स्थल पर मौजूद 1200 दर्शक ख़ुद को नाचने से रोक नही पाए ।


कार्यक्रम का संचालन शहर के जाने माने एंकर अनुराग श्रीवास्तव अन्ना व स्वेता जायसवाल ने किया, कार्यक्रम में लकी ड्रॉ के माध्यम से 5 दर्शकों को मोबाइल फ़ोन, गिफ़्ट हैम्पर्स, मूवी टिकट्स, कैश डिस्काउंट बाउचर, ब्लू वर्ल्ड के फ्री टिकट्स, के साथ साथ ढेर सारे प्राइज़ दिए गए, 


इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक पूनम रॉय, आशीष रॉय, सह आयोजक प्रतिमा गुप्ता, नीतू सिंह, गीतिका शर्मा, आंनद द्विवेदी, जयश्री व अन्य टीम मेम्बर्स मौजूद रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं