Breaking News

दिल्ली में चल रहे स्पा सेंटरों की जानिए चौकाने वाली हकीकत

देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे स्पा सेंटर पर जब छापेमारी हुई तो हकीकत कुछ और थी। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जस्ट डॉयल कंपनी को नोटिस भेजकर उनसे वेबसाइट पर पंजीकृत स्पा सेंटरों की जानकारी मांगी थी। वहीं, जस्ट डॉयल ने दिल्ली महिला आयोग को एक पत्र भेजे कर बताया है कि दिल्ली राज्य में 5000 से अधिक स्पा और मसाज सेंटर लिस्टेड हैं। जबकि एमसीडी के मुताबिक राजधानी में 498 स्पा सेंटर चल रहे हैं। यानि अधिकतर स्पा और मसाज सेंटर बिना लइसेंस चल रहे है जबकि 5000 सेंटर जस्ट डायल में लिस्टेड है। 




90 प्रतिशत स्पा बिना एमसीडी की अनुमति के। 


उधर, आयोग को बताया गया था कि राजधानी में 498 स्पा सेंटर चल रहे हैं। अपने इलाके में साउथ एमसीडी ने 297, नॉर्थ एमसीडी ने 127 और ईस्ट एमसीडी ने 60 स्पा चलने की बात कही थी। अब इस मामले में स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, 90 प्रतिशत स्पा बिना एमसीडी और पुलिस की जानकारी के कैसे चल रहे है।


आयोग ने जस्ट डायल से मांगी थी स्पा और मसाज़ सेंटरों की सूची। 


दरअसल, आयोग ने पिछले कुछ दिनों में राजधानी में स्पा सेंटरों का निरीक्षण किया और उसमें बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था। इन स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट के मामलों में दिल्ली में 4 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं और कई लड़कियों को बचाया गया था। आयोग को सूचना मिली थी कि स्पा और मसाज पार्लर के विज्ञापन 'justdial.com' वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। आयोग ने इस मामले में जांच शुरू की और 'Justdial' कंपनी को नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा था।


कम्पनी को दिया गया दो हफ्तों का समय 


आयोग के अनुसार, जस्ट डायल से सूची बनाकर लिखित में देने को कहा गया तो पोर्टल ने डेटा एकत्र करने और सूचना देने के लिए 6 सप्ताह का समय मांगा था। दिल्ली महिला आयोग ने पोर्टल को डाटा इकठ्ठा करने और उसे आयोग को देने के लिए 2 सप्ताह का समय दिया है।


दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा, 'यह सोचने वाली बात है कि दिल्ली में 5000 से ज्यादा स्पा चल रहे हैं जबकि एमसीडी 500 से कम लाइसेंस देने का दावा कर रही है। साथ ही एमसीडी की लाइसेंसिंग प्रक्रिया पूरी तरह से मजाक है,


साथ ही आज तक किसी भी एमसीडी द्वारा क्रॉस जेंडर मसाज के खिलाफ कोई भी एडवाइजरी जारी नहीं की गई है। राजधानी में सेक्स रैकेट चला रहे ऐसे अवैध स्पा सेंटरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये।'


कोई टिप्पणी नहीं