देखे राशिफल और करे उपाय -आचार्य पवन तिवारी
⛅ दिन - शुक्रवार
मेष राशि
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आर्थिक मामलों में आपको सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में फायदा मिल सकता है। पहले लिए गये फैसले कारगर साबित होंगे। खुद के लिए कुछ समय निकालने की कोशिश करेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आप हर जगह सफल होंगे।
माँ दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं, आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी।
वृष राशि
आज आपका दिन बहुत ही शानदार रहेगा। बिजनेस के कामों में सफलता प्राप्त होगी। कॉलेज के दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं। विदेश से नौकरी के लिए ऑफर मिल सकता है। उम्र में बड़े व्यक्ति से आपको मदद मिलेगी। करियर में संघर्ष कर रहे लोगों को आज मनचाहा फल मिलेगा।
आज गौरी-गणेश की पूजा करें, आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
मिथुन राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। माता-पिता के सहयोग से आपको जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता मिलेगा। खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में मिठास बनी रहेगी। आपके मन में आज नए-नए विचार आयेंगे। कारोबार में कामयाबी मिलेगी । जिससे जीवन में खुशियों का माहौल रहेगा उतारने में कामयाब भी रहेंगे। ऑफिस में सहयोगियों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे।
भगवान शंकर को जल चढ़ाएं, आपके धन में वृद्धि होगी।
कर्क राशि
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। किसी बड़ी बिजनेस डील को बहुत सोच समझकर करने की जरुरत है। मेहनत से काम में सफलता मिल सकती है। कोई राज की बात उजागर हो सकती है, संभलकर रहें। दूसरों के मामलों में फालतू दखल देने से बचें। उधार देने से पहले सोच-विचार करें ।
हनुमान चालीसा का 2 बार पाठ करें, आपके सभी दुःख दूर होंगे।
सिंह राशि
आज कार्यक्षेत्र में नई संभावनाओं की तलाश करेंगे। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। मौसम के बदलने से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। रूपये-पैसे के लेन-देन में थोड़ी सावधानी बरतने की जरुरत है। किसी को उधार पैसा देने से बचें। दाम्पत्य जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी।
जरुरतमंद को आटे या चावल का दान करें, आपके दाम्पत्य जीवन में आ रही दिक्कतों का अंत होगा।
कन्या राशि
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आप किसी सामाजिक संगठन से जुड़ सकते हैं, जिसका लाभ आपको आगे चलकर मिलेगा। आप सबको साथ लेकर चलने में कामयाब रहेंगे। घरवालों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। इस राशि के छात्रों को पढ़ाई में बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। ऐसे में पढ़ाई में ज्यादा समय लगाना अच्छा रहेगा|
आज गाय को रोटी खिलाएं, आपको जीवन में कामयाबी मिलेगी।
तुला राशि
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आप नई ऊर्जा से भरे रहेंगे। काम की दृष्टि से व्यस्तता ज्यादा हो सकती है। घर में किसी रिश्तेदार के आने की संभावना है, इससे घर का माहौल अच्छा बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ ज्यादा समय बितायेंगे, तो आपके रिश्ते मजबूत होंगे।
आज गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएँ, आपको मनचाही सफलता प्राप्त होगी।
वृश्चिक राशि
आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। आज का दिन खुद में बदलाव लाने वाला है। आप आगे बढ़ने के लिए नई योजना बना सकते हैं। इस राशि के जो लोग स्टेश्नरी के बिजनेस से जुड़े हैं, उनको लाभ मिल सकता है। समय आपके लिये अनुकूल रहेगा। आपकी सेहत भी बेहतर रहेगी।
सूर्यदेव को नमस्कार करें, आपका दिन बेहतर गुजरेगा।
धनु राशि
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आपकी सोच सकारात्मक रहेगी। इस राशि के राजनीतिज्ञों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आपको कोई उच्च पद मिल सकता है। समाज में लोगों के साथ अच्छे तालमेल बनेंगे। अच्छे कामों का आपको बेहतर परिणाम मिलेगा।
माता सरस्वती को पुष्प अर्पित करें, जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
मकर राशि
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। ऑफिस में सहयोगियों के साथ किसी बात पर वाद-विवाद हो सकता है, इसलिए हर मसले पर अपनी राय रखने से बचने की जरुरत है। घर में सामाजिक आयोजन हो सकती है। जिसमें आप की भागीदारी रहेगी । सबके साथ अच्छा समय गुजरेगा। आध्यात्म में विशेष रूचि रहेगी ।
ब्राह्मण को वस्त्र दान करें, जीवन में लोगों का सहयोग प्राप्त होगा।
कुंभ राशि
आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आपके जीवन में मधुर प्रेम संबंधों की शुरुआत होगी। किसी को उधार दिया धन वापस मिल सकता है। इस राशि के जो स्टूडेंट्स घर से दूर रहकर किसी कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। वह सरकारी नौकरी के लिए भी चयनित हो सकते हैं। बिजनेस में जबरदस्त फायदा होगा। लवमेट के लिए दिन शानदार रहेगा।
आज के दिन बंदर को केला खिलाएं, सफलता आपके कदम चूमेगी।
मीन राशि
आज आपका दिन शुभ रहेगा। मित्रों के साथ रिश्ते बेहतर बनेंगे। पिता के सहयोग से आप कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं, इसमें आपको सफलता मिलेगी। इस राशि के जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उनकी तलाश जल्दी ही पूरी होने वाली है। आपको किसी अच्छी जगह पर नौकरी मिल सकती है। ट्रांसफर का योग बन रहा है । मनपसंद जगह व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है।
मंदिर में मौसमी फल दान करें, आपके साथ सब अच्छा होगा।
कोई टिप्पणी नहीं