बीहड़ में होगी देशी विदेशी फिल्मो की धूम ,तीसरा चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिबल 12 अक्टूबर से शुरू होगा
उरई।
तीसरा चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिबल आगामी 12 अक्टूबर से पं.परशुराम द्विवेदी पीजी कालेज जगम्मनपुर के सभागार में शुरू हो रहा है। फेस्टिबल का उदघाटन समारोह 12 बजे दिन में शुरू होगा।अपने खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व विख्यात यमुना, चंबल नदी के बीहडों में एक बार फिर सिनेमा का संसार उतरने जा रहा है।जिनमें फीचर फिल्म, शार्ट फिल्म, डाक्यूमेंट्री और एनिमेशन फिल्में शामिल हैं।इस बार 14 देशों की 113 में से चयनित हुई इन 67 फिल्मों में से 36 फिल्में तीसरे चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सिने प्रेमियों के लिए प्रदर्शित की जाएंगी।
जिसमें वरिष्ठ लेखक व्याख्याता और फिल्म निर्माता-निर्देशक डा राजीव श्रीवास्तव, १५० भाषाओं के गजल गायक और तीन बार गिनीज बुक रिकार्ड में दर्ज होने वाले डा.गजल श्रीनिवास, आजकल प्रकाशन विभाग भारत सरकार के संपादक राकेश रेणु, यूरोप के प्रसिद्व फिल्म लेखक-निर्देशक वाल्मिर टेरिटनी, सुप्रसिद्व तमिल हिंदी, अभिनेता निदेक्ष आदित्य ओम, वरिष्ठ सिने छायाकार एवं सिने संपादक शरद सोंधी, पनाह और बेदर्दी फीचर फिल्म के चर्चित निर्देशक कृष्णकांत पांडया, 2 जी केस और व्यापम केस लडने वाले सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एहतेशाम हाशमी, फेस्टिवल ज्यूरी चेयरमेन पुरस्कृत फिल्म निर्माता मोहनदास, बॉलीबुड अभिनेता आदि आयेंगें।
उदघाटन समारोह की शाम ५ बजे नदियों के संगम पचनद पर डा.गजल श्रीनिवास चंबल गीत का लाइव कंसर्ट किया जायेंगा। यह जानकारी शाह आलम द्वारा दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं